राजस्थान के अलवर जिले में 15 साल के नाबालिग लड़के की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई.पुलिस ने मुख्य आरोपी हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है. नाबालिग का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. वहीं,अलवरगोलगप्पेखिलानेकेबहानेसेलेगयाथादोस्तफिरौतीकाप्लानफेलहोनेपरपत्थरमारकरकियामर्डर किडनैपर्स ने बच्चे की हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया था ताकिकिसी को कुछ पता न चल सके.जिले के राजगढ़ इलाके का यह पूरा मामला है. यहांगढ़ीसवाईराम गांव मेंएक बच्चे को उसका नाबालिगदोस्त गोलगप्पे खिलाने के बहाने ले गया था. फिर मासूम को बातों में फंसाकर नजदीकी चांदपुर गांव के पहाड़ों पर ले पहुंचा. वहां पहले से मौजूद अपने अन्य साथियों के संग उसने बच्चे को अपहृत बना लिया और फिरउसकेपरिजनों से फिरौती मांगी.किडनैपर्स ने बच्चे के दवा व्यापारी पिता की दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर पर मैसेज किया और 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इधर, सूचना मिलने पर बच्चे की तलाश मेंपुलिस जुट चुकी थी. जब पुलिस ने मैसेज वालेनंबर की लोकेशन की जानकारी हासिल करने की कोशिश की, तो फोन बंद मिला. इसी वजह से आरोपियों को पकड़ने में देरी हो गई.उधर, बच्चे नेशोर मचाया और शिकायत करने कीधमकी भी दी. मामलाबिगड़ता देखआरोपियों ने खुद को बचाने के लिए मासूम के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी.वहीं, अपहृत बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों और व्यापारियों ने शनिवार देर रात 12 बजे तक सड़क पर जाम लगाकर धरना दिया और रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंचीं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी. इलाके के CCTV खंगाले औरमोबाइल पर भेजे मैसेज को रिकवर किया गया. जांच के दौरान पुलिस को गांव के ही 3 आरोपी और एक नाबालिग का सुराग मिला. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.पकड़े आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस को बताया गया कि फिरौती के लिए किए गए मैसेज का रिस्पॉन्स नहीं आया तो आरोपियों को पकड़े जाने का डर सताने लगा,इसलिए उन्होंने पत्थर से सिर कुचलकर बच्चेकी हत्या कर दी.