当前位置:首页 > आईपीएल टाइम टेबल 2023

Rakesh Gangwal: जिस कॉलेज से की पढ़ाई, उसी को दान में दिए 100 करोड़ रुपये

सस्ती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Indigo Co-Founder Rakesh Gangwal) ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) को 100 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से ही पढ़ाई की है और अब उनके इस डोनेशन से कैंपस में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (School of Medical Sciences and Technology) बनाने में मदद मिलेगी. आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर अभय करान्दिकर (IIT Kanpur Director Abhay Karandikar) ने खुद इसकी जानकारी दी.करान्दिकर ने इस बारे में Tweet भी किया. उन्होंने कहा,जिसकॉलेजसेकीपढ़ाईउसीकोदानमेंदिएकरोड़रुपये 'आईआईटी कानपुर से एक बड़ी खबर है. हमारे एलुमनस (Alumnus) और इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी गेस्चर में सबसे बड़े पर्सनल डोनेशन में एक दिया है. 100 करोड़ रुपये का यह कंट्रीब्यूशन आईआईटी कानपुर में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने पर फोकस्ड है.'गंगवाल ने आईआईटी कानपुर के कैंपस में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी बनाने के लिए संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी बनाने के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये दिए. गंगवाल स्कूल के एडवाइजरी बोर्ड में भी शामिल होंगे. स्कूल को दो फेज में बनाया जाएगा. पहले फेज में 500 बेड वाला सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एकैडमिक ब्लॉक, होस्टल और सर्विस ब्लॉक बनाया जाएगा. इन्हें 3-5 साल में तैयार करने की योजना है.अगले 7 से 10 साल में दूसरा चरण पूरा किया जाएगा. दूसरे फेज में हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाकर 1000 बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा क्लीनिकल डिपार्टमेंट, रिसर्च एरियाज आदि को बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर मुंबई और पुणे बेस्ड आईआईटी कानपुर के अन्य एलुमनस भी मौजूद रहे. आईआईटी कानपुर से ही पढ़ाई करने वाले हेमंत जालान ने स्कूल के निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया.

分享到: