देसी TikTok यानी Chingari ऐप ने Solana blockchain पर बेस्ड इंटीग्रेटेड-टोकन मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है. आसान भाषा में समझे तो Chingari ऐप पर यूजर्स को अब इन-ऐप वॉलेट मिलेगा,लायाCryptoवॉलेटSolanaBlockchainपरहैबेस्डकरसकेंगेकमाई जिसकी मदद से वह क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कर सकेंगे. $GARI टोकन के Google Play Store और Apple App Store पर जुड़ने से यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी का आसान एक्सेस मिलेगा.Chingari ऐप इस फीचर का पिछले कुछ महीनों से टेस्ट कर रहा था, जिसे अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. ऐप ने Blockchain पर बेस्ड नया फीचर मेनस्ट्रीम यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.Chingari उन चुनिंदा ऐप्स में से है, जिन्होंने Web 3.0 को शुरुआत में एडॉप्ट किया है. कंपनी का उद्देश्य इसफीचर के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नया आयाम खोलने का है. इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी लाखों डेली यूजर्स को Solana इकोसिस्टम से जोड़ना चाहती है. में कंटेंट क्रिएटर्स को विज्ञापन प्रदाताओं के साथ मिलकर सीधे काम करने का मौका मिलता है.इस मौके पर कंपनी के CEO और को-फाउंडर सुमित घोष ने बताया, 'यह Chingari ऐप में एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. लाखों यूजर्स अब GARI का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. नए और मौजूदा क्रिएटर्स दूसरे क्रिएटर्स को टिप देने, अपनी प्रोफाइल को बूस्ट करने समेत कई नए फीचर्स को एक्सपीरियंस कर सकेंगे.'उन्होंने बताया कि वह इन-ऐप वॉलेट लॉन्च करते हुए एक्साइटेड हैं और यूजर्स को ज्यादा फीचर्स के साथ ऐप मिलेगा. इन-ऐप क्रिप्टो वॉलेट में यूजर्स को $GARI टोकन खरीदने, बेचने, ट्रेड और स्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को भी ट्रेड कर सकेंगे.इस ऐप पर ज्यादा यूजर्स भारत के हैं. इस पर कई सारे विकल्प मिलते हैं, जिनकी मदद से यूजर्स कमाई कर सकते हैं. वहीं $GARI की बात करें तो इसे अक्टूबर 2021 में रिलीज किया गया है. यह क्रिप्टोकरेंसी कई सेंट्रलाइज्ड और डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज पर मौजूद है. दिसंबर 2021 में $GARI को टेस्टनेट वर्जन के जरिए Chingari ऐप पर जोड़ा गया था. जिसमें 500 से ज्यादा मेंबर्स ने इसे टेस्ट किया था.