साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया था. फैंस यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि मोस्ट एडोरेबल कपल ने कैसे अपना रास्ता अलग कर लिया. समय के साथ फैंस इस बात को समझे भी,तलाकशुदासेकेंडहैंडआइटमलूटेकरोड़कमेंटपरसामंथानेदियाजवाब पर कुछ लोग इस तलाक के पीछे सामंथा को दोषी करार देते हैं. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सामंथा को सेकेंड हैंड आइटम कहते हुए काफी कुछ कहा. अब यूजर को सामंथा ने भी तगड़ा जवाब दिया है.ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर सामंथा को लिखा था- '@samanthaprabhu2 एक तलाकशुदा इस्तेमाल की गई सेकेंड हैंड आइटम है, जिसने एक भले इंसान से 50 करोड़ टैक्स फ्री पैसे लूटे हैं.' यूजर की इस बात पर सामंथा ने बहुत ही सभ्य तरीके से उसे जवाब दिया. सामंथा ने लिखा 'Kamarali Dukandar भगवान तुम्हारी आत्मा का भला करे'. एक्टर ब्रह्माजी ने भी सामंथा का सपोर्ट करते हुए यूजर को फटकार लगाई है. उन्होंने यूजर पर भड़कते हुए लिखा 'Kamarali...बेहद खराब...जहरीला...आप फर्स्ट हैंड बेकार आइटम हैं.'कई लोगों ने सामंथा का साथ दिया और ट्रोल करने वाले यूजर को लताड़ लगाई है. सामंथा और चैतन्य ने अक्टूबर में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलगाव की घोषणा की थी. इस ऐलान के बाद लोग काफी अपसेट हो गए थे. लोगों ने सामंथा के कैरेक्टर और उनके झूठे अफेयर की बातें शुरू कर दी थीं. जिसपर सामंथा ने भी ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था.उन्होंने अपने उन फैंस को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने उनकी चिंता जताई थी. सामंथा ने लिखा 'तलाक एक बहुत दर्दनाक प्रक्रिया है. मुझे अकेला छोड़ दें ताकि मैं इस दर्द से निकल सकूं. मुझपर लोगों ने लगातार पर्सनल अटैक्स किए हैं. पर मैं आपसे ये वादा करती हूं, मैं इन चीजों को मुझे तोड़ने नहीं दूंगी.' सामंथा अपने वादे के मुताबिक अपने काम पर लौट चुकी हैं. उन्हें हाल ही में फिल्म पुष्पा में एक डांस नंबर में देखा गया था.