当前位置:首页 > मकर राशि धन लाभ

MP: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, जानिए फिर क्या हुआ

ड्राइवर की हालत देख लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया. मौके पर आई एम्बुलेंस जब ड्राइवर को लेकर अस्पताल जा रही थी,चलतीबसमेंड्राइवरकोआयाहार्टअटैकजानिएफिरक्याहुआ तो उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया. मृतक का नाम संतोष हरोडे है, जो प्रभात पट्टन से सारणी के बीच चलने वाली एक निजी बस में ड्राइवर थे. रोज की तरह इस सुबह भी संतोष सवारी लेकर जा रहे थे, लेकिन ये सफर उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर साबित हुए.हालांकि गनीमत इस बात की रही की हार्ट अटैक आने के बावजूद संतोष ने हिम्मत नहीं हारी और सवारियों को सुरक्षित रखने के लिए बस को सड़क किनारे खड़े कर दिया. संतोष को अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि संतोष पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे और उन्हें इससे पहले भी एक बार दिल का दौरा पड़ चुका था. उस वक़्त भी संतोष का कई दिनों तक इलाज चला था. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा कायम कर लिया है.

分享到: