当前位置:首页 > ताजा न्यूज़

एक साल तक एक्टिव रहेगी SIM, रोज 5 रुपये से भी कम होगा खर्च, इस कंपनी ने निकाला ऑफर

अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान कौन नहीं चाहता है?एकसालतकएक्टिवरहेगीSIMरोजरुपयेसेभीकमहोगाखर्चइसकंपनीनेनिकालाऑफर टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती है. इनके पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान्स तक शामिल हैं. क्या आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसकी मदद से आपको एक साल तक कॉलिंग, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते रहे.कंपनियां ऐसे कई प्लान ऑफर करती है.365 दिनों वाले इन प्लान्स के लिए आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है. कंपनियों के पोर्टफोलियो में यह सबसे महंगे प्लान होते हैं, लेकिन कुछ सस्ते ऑप्शन भी मौजूद होते हैं.ऐसा ही एक ऑप्शन Vi यानी के रिचार्ज प्लान्स में शामिल हैं. इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं.आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स.अगर आपकी डेटा जरूरत कम है, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी 1799 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है. यानी आपको रोजाना 5 रुपये से भी कम (लगभग 4.9 रुपये) के रेट पर सर्विस मिलेगी.यह कंपनी का सबसे सस्ता एक साल की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान है.इस प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा मिलेगा. ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलेंगे.रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 3600 SMS मिलते हैं. इन सब के अलावा यूजर्स को Vi Movies & TV का बेसिक एक्सेस मिलेगा. इस ऐप पर कंज्यूमर्सको टीवी, न्यूज, मूवी कई तरह के कंटेंट मिलेंगे.24GB डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB के दर से डेटा मिलता रहेगा. इसके अलावा फ्री SMS खत्म होने के बाद यूजर्स को एक रुपये की दर से लोकल और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS मिलेंगे.ये प्लान उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिनकी डेटा जरूरत कम है. हालांकि, आप डेटा यूज के लिए अलग से रिचार्ज कर सकते हैं.

分享到: