当前位置:首页 > srh बनाम lsg

'करण-अर्जुन' के 21 साल, इस फोटो से 'रईस'-'काबिल' को साथ लाए सलमान

सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर 'करण अर्जुन' के 21 साल पूरे होने पर सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान,करणअर्जुनकेसालइसफोटोसेरईसकाबिलकोसाथलाएसलमान और रितिक रोशन हैं. सलमान ने ट्वीट में इस फिल्म के लिए राकेश रोशन का शुक्रिया अदा भी किया है. साथ ही उन्होंने रितिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 17 साल होने पर रितिक को भी बधाई दी है और 25 जनवरी को आने वाली फिल्म ' ' और ' ' के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.Thanx rakeshji 4 giving n me , Congrats duggu on . Best of luck Raees & Kaabil 25Jan . गौरतलब है कि 25 जनवरी को शाहरुख की 'रईस' और 'रितिक' की काबिल की बॉक्स-ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली हैं.

分享到: