देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) घरेलू बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग को भुनाने का प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के तहत मारुति सुजुकी अब एक और एसूयवी (Compact SUV) ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने एक महीने पहले ही नई मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) की लॉन्चिंग की थी. अब इस सिलसिले में कंपनी ने नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की पहली झलक आज बुधवार को प्रदर्शित की. इस कार की सबसे खास बात इसकी जबरदस्त माइलेज है.मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग बीते 11 जुलाई से ही शुरू कर चुकी है. मारुति की इस नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,माइलेजमेंब्रेजासेबहुतआगेGrandVitaraएकबारटंकीफुलसीधेदिल्लीसेबिहारतकसफर000 रुपये में बुक किया जा सकता है. ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी. इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था. ग्रैंड विटारा की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) हो सकती है.इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है.मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डाइरेक्टर एंड सीईओ हिसाशी ताकायुची (Hisashi Takauichi) ने कहा कि ग्रैंड विटारा एक मिड-साइज एसयूवी है, जिसे नेक्सा के जरिए लाया जा रहा है. यह मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जो हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी. ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा एक 360-डिग्री कैमरा मिलेगा. इससे ड्राइवर को कार चलाने में आसानी होती है. कंपनी ने नई बलेनो और ब्रेजा की तरह इसमें भी हेडअपडिस्प्ले दियाहै.ताकायुची ने दावा किया कि मारुति की यह नई हाइब्रिड एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटरका माइलेज देगी.कंपनी ने ये भी दावा किया कि एक बार टंकी फुल कराने पर यह एसयूवी 1,200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यानी अगर आप दिल्ली में टंकी फुल कराते हैं तो बिना कहीं रुके सीधे बिहार तक जा सकते हैं.ताकायुची ने इसके साथ ही नेक्सावर्स की लॉन्चिंग का भी ऐलान किया.कंपनी ने कहा कि नेक्सावर्स पर नई ग्रैंड विटारा की झलक देखी जा सकती है. लोग मेटावर्स पर इस कार को न सिर्फ देख पाएंगे, बल्कि इसकी बुकिंग भी कर सकेंगे. मारुति सुजुकी ने दावा किया कि दुनिया में पहली बार कोई कंपनी मेटावर्स पर गाड़ियों की बुकिंग ले रही है.